हवा से बात करने वाली “सोनी” का छूटा साथ, हरिद्वार पुलिस में शोक की लहर

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जहां पुलिस का हिस्सा बनी “सोनी” का कल सुबह लुधियाना के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। इसके बाद हरिद्वार पुलिस में शोक की लहर छा गई।


आपको बता दें कि 2019 में हरिद्वार पुलिस का हिस्सा बनी “सोनी” बेहद चपल और चंचल थी। 2021 महाकुंभ समेत 2019 से 2022 तक सभी महत्वपूर्ण स्नान ड्यूटी पर अपनी इतराती, बलखाती चाल से भीड़ को नियंत्रित करने में कई बार इसको शाबाशी मिली। सुंदर कदकाठी व चाल के कारण ही 26 जनवरी परेड में सोनी को पायलट ड्यूटी पर लगाया जाता था।

यह भी पढ़ें -  जीएसटी चोरों पर होगा मुकदमा, जमा करने वाले होंगे सम्मानित, वित्त मंत्री ने बैठक में लिए अहम फैसले


लगभग 7 वर्ष 10 महीने की उम्र पश्चात “सोनी” ने जाने-माने अस्पताल ‘गुरु अंगद वेटरनरी एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना पंजाब’ में अंतिम सांसे ली।

प्रसिद्ध पशु चिकित्सक डॉ अश्वनी कुमार द्वारा बताया गया कि “सोनी के आंख में इंफेक्शन था जो कि काफी फैल गया था, हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया। लेकिन “सोनी” को बचा नहीं सके।

यह भी पढ़ें -  सपा को लगा झटका, इकलौते ब्लाक प्रमुख ने दिया इस्तीफा; भाजपा में हुए शामिल


पोस्टमार्टम प्रक्रिया उपरांत साथ में गए पुलिस जवानों द्वारा प्रिय घोड़ी “सोनी” का लुधियाना में ही नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999