एक हफ्ता और बढ़ सकता है कर्फ्यू ,यह मिलेंगे रियायतें

खबर शेयर करें -

कर्फ्यू को 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस बीच क्या खुलेगा और क्या नहीं यह हम आपको बता रहे हैं। सरकार उत्तराखंड में जिम कोचिंग सेंटर को सशर्त खोलने की परमिशन दे सकती है। मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों को मंगलवार और बुधवार को बंद रखा जा सकता है। यह पर्यटक स्थल शनिवार और रविवार को खुलेंगे इन दोनों दिन यहां पर्यटकों की आवाजाही हो सकेगी। माना जा रहा है कि कोचिंग सेंटर और जिनको 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलने की परमिशन मिल सकती है। बाजारों के खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जा सकता है। शनिवार और रविवार को छोड़कर 5 दिन बाजार खोले जा सकेंगे। सरकार चरणबद्ध ढंग से अनलॉक की ओर बढ़ रही है।बाहरी राज्यों के लोगों को राज्य में प्रवेश के लिए सख्ती जारी रहेगी। शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रह सकता है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार के प्रयास लगातार जारी है। एक जुलाई से चारधाम यात्रा को भी शुरू किया जाएगा। केदारनाथ के दर्शन रुद्रप्रयाग के लोग कर सकेंगे। उत्तरकाशी के लोग गंगोत्री व यमुनोत्री धाम दर्शन कर सकेंगे। बदरीनाथ धाम के दर्शन चमोली जिले के लोग कर सकेंगे। चारधाम यात्रा में एक बड़े अधिकारी की भी तैनाती की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वो तीर्थ यात्रियों के साथ कम्युनिकेशन स्थापित कर सके। शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रह सकता है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लालकुआं कोतवाली में जमकर हंगामा, पुलिस को फटकारनी पड़ी लाठी, 4-5 लोग हिरासत में

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999