राफ्टिंग के दौरान हादसा, नदी के तीव्र मोड़ पर पलटी राफ्ट, नौ लोग थे सवार

खबर शेयर करें -



चमोली से राफ्टिंग के दौरान हादसे की खबर सामने आ रही है। अलकनंदा नदी के किनारे कर्णप्रयाग के पास लंगासू में एक राफ्ट पलट गई। हादसे के दौरान राफ्ट में नौ लोग सवार थे। राफ्ट पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  विकसित संकल्प यात्रा से हर गांव न्याय पंचायत तक पहुंच रही है जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी: कैड़ा

घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार अचानक नदी के तीव्र मोड़ पर राफ्ट पलट गई। सभी लोग नदी में जा गिरे। किसी तरह पांच लोग किनारे तक पहुंचे। लेकिन चार लोग नदी के बीच टापू पर ही फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  गौला नदी में दोस्त के साथ नहाने गए युवक की डूब कर मौत

सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को नदी से बाहर निकाला। फिलहाल राफ्ट में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। मामले को लेकर गोचर से उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने तेजी से कार्रवाई कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999