हल्द्वानी:- पंचायतघर के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर पंचायतघर के पास में ही देवलचौड बन्दोबस्ती में एक घर में नकली शराब को बेचने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो बताये गये घर में उक्त दो पकडे गये अभियुक्त नकली शराब को गत्ते की पेटियो में पैक करते पाये गये, कुछ के लेबलो पर आबकारी स्टीकर चिपके थे कुछ पर नही चिपके थे, संदिग्धता प्रतीत होने पर मौके पर आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट को बुलाया गया जिनके द्वारा निरीक्षण करने पर उक्त बरामदा सभी 8 पीएम व गुलाब मार्का शराब को अपमिश्रित व अपाच्य होने बताय गया व स्टीकर भी नकली पाये गये तथा बरामदा अन्य सामान को अभियुक्तगणो द्वारा अपमिश्रित शराब को तैयार करने के प्रयोग में काम में लाने हेतु बताया गया। शराब तैयार कर पीने वालो को बेचने तथा इस कार्य को अभियुक्तगण दो -तीन माह से करना बता रहे थे। पिछले डेढ़ माह से यह लोग मण्डी, गोरापडाव, तीनपानी,देवलचौड, गन्ना सेन्टर व बेलबाबा के आसपास के क्षेत्र में नकली को असली के रुप में यह कहकर देते थे कि हम लोगों को अधिभार चुकाना पढता है इसलिए यह बेच रहे हैं। इस कार्य में विपिन मौर्य एवं आरिफ उपरोक्त का भी शामिल होना बताया जो अपनी कार से शराब बचने हेतु मौके से जाना बताया। बरामद उक्त पेटियो में से दो पेटी अभियुक्तगण द्वारा बेचने हेतु उक्त कार की डिग्गी में रखे थे तथा उक्त बरामद स्कूटी से भी शराब को बेचने हेतु प्रयोग में लाना बताया गया था तथा मकान को 7000 रुपये किराये पर लेना बताया ।तथा शराब बनाने का स्टाक खत्म होने पर अतिरिक्त नकली शराब को बाजपुर निवासी सुखदेव सिंह से लाना बताया तथा स्टीकर व बोतलों के लेवल भी सुखदेव से लाना बताया । उक्त मामले में थाना पुलिस द्वारा नकली शराब बेचने में संलिप्त लोगो की सुरागरसी कर दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। अभियुक्त विपिन उपरोक्त को 4 पेटी नकली शराब मय वाहन यूए06जी- 8125 फोर्ड फियेस्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। पिछले दो तीन माह में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब का धन्धा करने वाले मण्डी, टीपीनगर क्षेत्र के राहुल कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मोटाहल्दू, सोनू यादव पुत्र बाबू राम निवासी मोतीनगर लालकुआ, लालमन मौर्य पुत्र रामपाल मौर्य निवासी जीतपुर नेगी रामपुर रोड, सोनू दिवाकर पुत्र महावीर सिंह निवासी धानमिल तल्ली हल्द्वानी नैनीताल , सूरज सक्सेना पुत्र देव सक्सेना निवासी अलकनन्दा मंदिर बरेली आदि को मय माल सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में उनि. संजीत कुमार राठौड़ चौकी प्रभारी गन्ना सेन्टर,
उनि.सतीश शर्मा चौकी प्रभारी टीपीनगर,
एचसीपी मदन परिहार,
कानि हेमन्त कुमार,
कानि कुन्दन कठायत,
कानि त्रिलोक चन्द,
कानि इसरार नवी,
कानि वीरेन्द्र चौहान सामिल थे।
नकली शराब बनाने वालों का भंडाफोड़ “अभियुक्त गिरफ्तार”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999