गौला गेटों पर जाम से कब मिलेगा छुटकारा “विधायक को दिया ज्ञापन”

खबर शेयर करें -

गौला गेटों पर जाम से कब मिलेगा छुटकारा

6 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आला अधिकारियों को भेजकर इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लगाई गुहार।

हल्दूचौड़:- गौला नदी से चलने वाले वाहनों की आवाजाही से स्थानीय,आम जनता जाम से परेशान हैं। नदी से उप खनिज लाने के लिए प्रातः 5:00 बजे से गौला रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है, जिस कारण गांव के चौराहे, तिराहे के रास्ते वाहनों के आवागमन से अवरुद्ध हो जाते हैं। यह सिलसिला सुबह के 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलता रहता है, जिस कारण ग्रामीणों की अति आवश्यक की सेवा जैसे गैस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, आने वाले समय में स्कूल की बसें, शादी विवाह आदि कार्यक्रमों में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। साथ ही यहां पर आश्रम के गौशाला में आने वाले चारे के वाहनों को आने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें -  यहां नग्न अवस्था में झाड़ियों में मिली लाश, पुलिस छानबीन में जुटी

लोगों को भी आने- जाने में गांव के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण गौला में जाने वाले वाहनों का सड़कों पर खड़ा होना, उप खनिज लेकर आने वाले वाहनों का सड़क में खड़ा होना, पूर्व की भांति स्टाक का भंडारण नहीं होना, स्टोन क्रेशर में जाने वाले वाहनों का मार्केट से होकर गुजरना, उपरोक्त परेशानियों के अलावा हवा से चलने वाली धूल से आम नागरिकों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। जिसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वसन तंत्र पर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्दी से इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का, जिलाधिकारी नैनीताल, प्रबंधक वन विकास निगम हल्द्वानी वन क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी पुलिस चौकी हल्दूचौड़ और कोतवाली लालकुआं को भेजी गई है।

Advertisement