नगर आयुक्त के साथ बदतमीजी, गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने किया काम ठप, cm ने दिए जांच के आदेश

खबर शेयर करें -



नगर आयुक्त के साथ बीजेपी विधायक की बदतमीजी मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। गुस्साए कर्मचारियों ने आज नगर निगम के सभी अनुभागों में ताला लगा कर प्रदर्शन काटा। मामला बढ़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लेते हुए मामले में जांच बैठा दी है।


बता दें बीते मंगलवार को सल्ट विधायक महेश जीना ने बेटे को टेंडर ना मिलने पर नगर आयुक्त गौरव कुमार के दफ्तर में घुस कर उनके साथ बदतमीजी की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सल्ट विधायक की ओर से किए गए अभद्र व्यवहार का विरोध करते हुए आज सभी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
वहीं सफाई कर्मचारियों ने आज शहरभर में डोर टू डोर कूड़ा उठान और शहर की साफ सफाई का काम ठप कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक विधायक महेश जीना की गिरफ्तारी नही होती है तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। बता दें सहस्त्रधारा रोड पर ट्रेचिंग ग्राउंड में पुराना कूड़ा निस्तारण को लेकर टेंडर निकले थे। बेटे टेंडर ना मिलने पर विधायक जीना ने नगर आयुक्त के दफ्तर में घुसकर बदतमीजी की थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी)10 दिन की कस्टडी में हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, अब होगी पूछताछ।।

सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
मामला बढ़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय को मामले की जांच सौंपी है

Advertisement