

पिथौरागढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने मुखबधिर महिला से दुष्कर्म किया. मामले का खुलासा महिला के गर्भवती होने के बाद हुआ.
मुखबधिर महिला से दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक, 20 मार्च को कोतवाली पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने थाने में मामले की शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी बहरी बहन के साथ दुष्कर्म किया गया है. उसे घटना की जानकारी तब हुई जब उसे पता चला कि उसकी बहन गर्भवती है. पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज किया.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव के निर्देशन पर आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया. टीम ने 21 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुरेश राम (52) उर्फ सूर्या पुत्र स्वर्गीय जामुन राम निवासी पिथौरागढ़ उम्र वर्ष को चंडाक रोड से गिरफ्तार किया. आरोपी को पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.