ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, बिहार से अरेस्ट हुए आरोपी

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर की लाखों की ठगी, पुलिस ने किया आरोपियों को बिहार से अरेस्ट

पिथौरागढ़ पुलिस ने ऋषिकेश एम्स में स्टाफ नर्स के रुप में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रूपये ठगने वाले दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन फरवरी को पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि साल 2018 में जावेद निवासी बिहार और उसके साथी कन्हैय्या भगत सिह निवासी पुर्णिमा बिहार ने उनकी बेटी को एम्स ऋषिकेश में स्टाफ नर्स के रुप में भर्ती कराने के नाम 6 लाख 25 हजार की ठगी की. पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें -  जनपद के लोक आस्था और विरासत के अद्भुत संगम विश्व प्रसिद्ध देवीधुरा मेले(आषाढ़ी मेले) का हुआ भव्य शुभारंभ

पुलिस ने किया आरोपियों को अरेस्ट

तहरीर मिलने के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. एसपी ने आरोपियों को गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया. पुलिस ने आरोपी जावेद, राजकुमार सिंह को टैक्निकल व मैनवल इन्पुट के आधार पर दबिश देकर बिहार से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. उक्त मामले में पुलिस अन्य आरोपी कन्हैया को पूर्व में ही झारखंड से अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999