10 नवंबर से होगा उत्तराखंड युवा महोत्सव का आगाज, कई जाने-माने खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

खबर शेयर करें -
UTTARAKHAND

उत्तराखंड युवा महोत्सव की शुरूआत 10 नवंबर से होने जा रही है। महोत्सव को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव का आयोजन परेड ग्राउंड में होगा। इसके साथ ही ये भी बताया कि इसमें कई जाने-माने खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की उम्मीद है।

10 नवंबर से होगा उत्तराखंड युवा महोत्सव का आगाज

उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग के द्वारा उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2024-25 का आयोजन 10 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में इसका आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 10 नवंबर से 14 तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में पारंपरिक खेल पिट्ठू, मलखम, मुर्गा झपट होंगे। तो वहीं इस दौरान कई अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी।

यह भी पढ़ें -  लिव- इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा , देखें सनसनीखेज खुलासा

‘इनोवेशन इन स्पोर्ट्स साइंस’ पर आधारित है थीम

खेल मंत्री ने बताया कि इस वर्ष युवा महोत्सव की थीम ‘इनोवेशन इन स्पोर्ट्स साइंस’ पर आधारित है। इसी विषय पर महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। चूंकि प्रदेश राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने जा रहा है इसीलिए महोत्सव के दौरान खेलों और विशेषकर देसज खेलों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की केंद्रीय समिति के चुनाव पर लगी रोक

कई जाने-माने खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

कई जाने-माने खिलाड़ियों के भी खेल महोत्सव में भाग लेने की उम्मीद है। बता दें कि 10 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में पांडवाज बैंड की प्रस्तुति होगी। 11 नवंबर को पवनदीप राजन अपनी प्रस्तुति देंगे। 12 नवंबर को वुमनिया बैंड और 13 नवंबर को इंदौर आर्यव मीना राणा का प्रोग्राम होगा। जबकि 14 नम्बर को प्रियंका मेहर और दर्शन फर्स्वाण की प्रस्तुति होनी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999