जंगलचट्टी में गिरा मलबा, एक की मौत, केदारनाथ पैदल यात्रा स्थगित

Ad
खबर शेयर करें -

केदारनाथ पैदल मार्ग बाधित

केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जंगलचट्टी के पास गधेरे में मलबा और पत्थर आने से पैदल मार्ग बाधित हो गया. प्रशासन ने एहतियातन सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की यात्रा अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी है. बता दें मलबे की चपेट में आने से एक श्रद्धालु की मौत भी हो गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- देवखडी नाला उफान पर,दो कारे बहते बहते बची

केदारनाथ पैदल यात्रा स्थगित

बता दें जंगलचट्टी के पास निरन्तर हो रही भारी बारिश के कारण गधेरे में मलबा और पत्थर आने के कारण केदारनाथ धाम जाने वाला पैदल मार्ग बाधित हो गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार मलबा और पत्थर की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने एहतियातन सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की यात्रा अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी है. बता दें खराब मौसम और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे के बाद हेली सेवा पर भी रोक लगाई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहाँ स्वीकृत हुई हॉटमिक्स सड़क, डाली जा रही टाइल्स रोडराज्य योजना से स्वीकृत एक करोड़ 61 लाख के बंदरबांट का आरोप

video link- https://youtube.com/shorts/kEYNrSBZajY?si=qCwRQG2EwJIeBA95

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में फंसे यात्रियों को किया जा रहा रवाना

जंगलचट्टी में मार्ग बाधित होने और सम्पूर्ण पैदल मार्ग के अनेकों स्थल जो कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र हैं, एहतियातन व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा को अग्रिम आदेशों तक सोनप्रयाग से स्थगित कर दिया गया है. केवल जंगलचट्टी क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में फंसे यात्रियों को पुलिस सुरक्षा के बीच नीचे की ओर भिजवाया जा रहा है. पुलिस ने केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जहां भी हैं, सुरक्षित रहें और आसपास के होटलों में रहें. मौसम विभाग ने आने वाले एक सप्ताह के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999