शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया उद्घाटन
हल्दूचौड़ राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ ने आज एक उपलब्धि हासिल करते हुए अपना स्थान अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सुनिश्चित कर लिया है राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ को सी बी एस ई बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट तक की मान्यता प्रदान की गई है जिससे यहां अध्यनरत शिक्षार्थियों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों के अनुरूप निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सकेगी
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रणाली लागू करने के लिए कृत संकल्प है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने से यह विद्यालय अब अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल हो गया है जिससे यहां पर स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक पद्धति से जुड़ी शिक्षा प्रदान की जाएगी इससे पूर्व अरविंद पांडे ने यहां पहुंचने पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया इस अवसर पर उनके साथ विधायक नवीन दुम्का जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ब्लाक प्रमुख रूपा देवी जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सलाहकार सदस्य हेमंत नरूला इंदर सिंह बिष्ट प्रकाश गजरौला दीपक जोशी नंदन गोस्वामी गिरीश जोशी एडवोकेट राजीव मोहन बिरखानी, भाजपा नेत्री रमा तिवारी, रोहित बिष्ट के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे