डीएम के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर एक्शन जारी, अब तक 93 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

भिक्षावृत्ति

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में देहारदून में भिक्षावृत्ति पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को चार बच्चों को काली मन्दिर बिहारी बस्ती से रेस्क्यू किया गया। अब तक 93 बच्चों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

डीएम के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर एक्शन जारी

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर निरंतर कार्रवाई जारी है। आज भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बालकों को काली मन्दिर बिहारी बस्ती से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया। बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दो बालकों को राजकीय शिशु सदन दो बालक को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें -  इस वरिष्ठ भाजपा नेता के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

अब तक 93 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

बता दें कि सितम्बर 2024 से अब तक 93 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया गया है। जिनमें 52 बालक और 41 बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा भिक्षावृत्ति के विरूद्ध अभियान चलाते हुए निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसकी डीएम स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999