हल्द्वानी –
।
महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं यथाः मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना/मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो एमएसवाई) योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना इत्यादि में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु फीस जमा कराये जाने का कोई प्राविधान नहीं है तथा कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा सहायक प्रबन्धक/क्षेत्र प्रभारियों के माध्यम से योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करने/छोटे उद्यमियों हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि जनपद के कतिपय क्षेत्रों में दलालों के द्वारा योजनाओं में आवेदन फार्म भरवाने/प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने/बैंकों से लोन पास कराने एवं सब्सिडी दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से फीस की मांग की जा रही है, जो पूरी तरह गैर कानूनी है। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।