अपने ही विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे कार्यकर्ता, लगाया गंभीर आरोप

खबर शेयर करें -



देहरादून : एक बार फिर से रायपुर से विधायक उमेश काऊ सुर्खियों में आ गए हैं। एक बार फिर से भाजपा के ही कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। एक बार फिर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक के खिलाफ आवाज बुलंद कर ली है।


बता दें कि रायपुर सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कल विधानसभा सीट पर पार्टी संगठन के दो मण्डल अध्यक्ष हटवा दिए और विधायक उमेश काऊ ने यहां ऐसे लोगों को बैठा दिया है जो कि चुनाव निर्दलीय लड़कर हार चुके हैं। कार्यकर्ताओं में विधायक के खिलाफ गुस्सा है और वो विधायक के खिलाफ हो गए हैं।
बता दें कि आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राजेश शर्मा, राजभर पुरोहित, रंजीत भंडारी, नीरू भट्ट, सुभाष यादव, गणेश सिलमना आदि कई बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठे और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं की मांग है की विधायक काऊ के दबाव में बनाया गया मंडल अध्यक्षों को हटाया जाए क्योंकि उनका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है वो निर्दलीय चुनाव लड़े और हारे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- डॉक्टर से जुड़ी अच्छी खबर! पढ़िए

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999