विधायक का एडिट वीडियो वायरल, भाजयुमो के जिला मंत्री ने दी तहरीर

खबर शेयर करें -

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आज कल विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि इस वीडियो के माध्यम से विधायक विनोद कंडारी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले माह का है जिसको एडिट कर देवप्रयाग के क्षेत्रीय व्हाट्सएप ग्रुपों में भेजा जा रहा है। एडिटेड वीडियो वायरल होने के पश्चात क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और भाजयुमो ने कीर्तिनगर कोतवाली में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें -  *उत्तराखण्ड परिवहन विभाग मिनिष्ट्रियल कर्मचारी संघ स्थानांतरण नहीं करने पर पूरे प्रदेश मे करेंगे कार्य बहिष्कार*


विधायक के एडिट वीडियो को वायरल करने के आरोप में भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ कोतवाली कीर्तिनगर में तहरीर दी है। भाजयुमो ने कांग्रेस नेता विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को कोतवाली कीर्तिनगर में तहरीर देते हुए भाजयुमो के जिला मंत्री पंकज उनियाल ने बताया कि 28 अगस्त को विधायक विनोद कंडारी पाटाखाल में आयोजित मोटर मार्ग शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जनता के समक्ष विकास कार्यों की चर्चा की थी। साथ ही कार्यक्रम को 100 से ज्यादा क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। विकास कार्यों पर चर्चा वाला वीडियो अभी भी सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें -  भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को मिले 27 युवा अधिकारी, पासिंग आउट परेड के बाद मुख्यधारा में हुए शामिल


भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम का वीडियो एडिट कर जिला पंचायत चिलेड़ी व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड किया है। वहीं भाजयुमो के जिला मंत्री पंकज उनियाल ने आगे कहा कि इस वीडियो से विधायक की छवि धूमिल हुई है। इधर, कोतवाल कीर्तिनगर रविंद्र यादव ने बताया कि जांच चल रही है। यह देखा जाएगा कि वीडियो में क्या एडिट किया गया है। वहीं भाजपा के कार्यकर्ता व भाजयुमो के सदस्यों ने कांग्रेस नेता द्वारा किया गया इस तरह के कार्य के लिए कार्रवाई की मांग की साथ ही विधायक जी से माफी मांगने की बात भी कही है। भाजयुमो के जिला मंत्री पंकज उनियाल के साथ में जिला मंत्री कुलदीप चौहान, दीपक राणा ,मनीष दगवान, राजेन्द्र राणा और संजय पहाड़ी भाजयुमो देवप्रयाग ग्रामीण आदि भी मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999