हल्द्वानी-) – नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक की 92 वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का महाराजा अग्रसेन भवन मंे अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत तथा अध्यक्ष नैनीताल डिस्ट्रिक बैंक राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा वर्चुवल माध्यम से वार्षिक निकाय बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने वार्षिक निकाय के सफल आयोजन हेतु बैंक अध्यक्ष एवं प्रबंधक समिति सदस्यों को बधाईयां एवं शुभकामनायें दी।
बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे कहा कि नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक कृषि ऋण के अतिरिक्त समितियों से सम्बद्ध सदस्यों एवं ग्राहकों के सामजिक एवं आर्थिक विकास मे हमारा बैंक अहम भूमिका अदा करता रहा है । अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक की भाँति यह बैंक भी आधुनिक ग्राहक सेवा, आरटीजीएस, एनईएफटी, डीबीटीएल तथा आईएमपीएस के साथ ही व्यापारियों हेतु पीओएस मशीन,ए टी एम , माइक्रो एटीएम , रुपे के सी सी कार्ड , आदि की सुविधाओं से युक्त है । बैंक की कार्यशील पूँजी बढ़कर 1582.84 करोड़ रुपए हो गयी है । वर्ष 2021-22 मे बैंक का कुल लाभ 627.43 लाख रूपये रहा , बैंक के कुल निक्षेप 1242.42 करोड़ रूपये , जबकि प्रबंधकीय व्यय कार्यशील पूजी का मात्र 1.95: रहा,वर्तमान मे बैंक मैदान क्षेत्रों एवं सुदूरवर्ती पर्वतीय अंचल मे अपनी 37 शाखाओं एवं 53 प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि , सहायक कृषि कलापों , फ्लोरीकल्चर , विभिन्न शासकीय योजनाओं , कृषि ऋण व अन्य व्यवसाय विविधीकृत ऋण का वितरण कर रहा है , बैंक द्वारा खरीफ 2021 मे 12875 सदस्यों का आलू फसल का क्लेम 234.76 लाख रूपये प्राप्त हुआ, 51 सहकारी समितियों मे 69 ग्रामीण बचत केन्द्र संचालित है जिनके माध्यम से वर्ष मे 97.11 करोड़ रूपये निक्षेप एकत्र किया गया । वर्तमान मे बैंक पंडित दीनदयाल योजना के अन्तर्गत कृषकों को 1.00 लाख रूपये तक के अल्पकालीन 3.00 लाख रूपये मध्यकालीन ऋण एवं महिला समूहों को ऋण 5.00 लाख रूपये तक का ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध किया जा रहा है । वर्ष 2021-22 मे बैंक का एन पी ए मात्र 6.89 प्रतिशत रहा । वर्ष 2021-22 मे बैंक का निक्षेप 124241.74 लाख रूपये बैंक का लगा ऋण 49402.97 लाख रूपये, बैंक अंश पूंजी 1151.52 लाख, कार्यशील पूंजी 158283.90 लाख, कुल सकल लाभ 627.43 रहा।
उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा वर्ष 2021-22 मे पतलोट, बिंदु खत्ता, काठगोदाम, एवं चकलवा मे नई शाखाएं खोली ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ हो सके,बैंक के सचिव महाप्रबंधक श्री पी सी दुम्का जी ने 92वा वार्षिक प्रतिवेदन व वर्ष का लेखा जोखा एवं ए जी एम का एजेंडा प्रस्तुत किया । बैंक सचिव /महाप्रबंधक द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु 8 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की।