उत्तराखंड: देहरादून नवादा सरकारी स्कूल में बनी अवैध मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त

खबर शेयर करें -


देहरादून: राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवादा में बनी अवैध मजार को आज धामी सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। उक्त अवैध मजार के स्कूल परिसर में रहने को लेकर कई संगठनों
ने एतराज जताया था।

Ad


जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवादा जोकि रायपुर खंड में है,यहां अवैध रूप से बनी संरचना को लेकर कई संगठनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसे नोटिस देने के बाद आज हटा दिया गया ।

यह भी पढ़ें -  दुल्हा के घर पहुंचते ही दुल्हन हो गई फरार , खत में लिख गई वजह, वजह जानकर आप भी रह जायँगे दंग


जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में भी इस आशय की शिकायत दर्ज की गई थी कि यहां अवैध मजार की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पढ़ रहा है।
जिला प्रशासन की टीम ने नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के नेतृत्व में जाकर उक्त अवैध संरचना को जेसीबी से ध्वस्त करते हुए हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस बारे में विद्यालय प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को इस बारे में पूर्व में अवगत कराया गया था। इस दौरान विद्यालय परिसर के आसपास पुलिस फोर्स को भी तैनातकीय गया।

यह भी पढ़ें -  रील के खुमार में चली गई युवती की जान- नहर किनारे ठुमके लगाकर…


अवैध संरचना को हटाने के दौरान यहां किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं मिले।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की धामी सरकार राज्य में 543 अवैध मजारे हटाई गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ये कहते रहे है कि राज्य में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। ये हरि नीली चादरों का धंधा बंद किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999