निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रशासन ने बनाया खास प्लान

Ad
खबर शेयर करें -

निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रशासन ने बनाया खास प्लान

हल्द्वानी में 1 अप्रैल से नए शिक्षण सत्र का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में 200 से अधिक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को परेशानी ना हो और कोई भी विद्यालय अभिभावकों पर मनमाने फैसले न थोपे इसके लिए इस बार शिक्षा विभाग और प्रशासन पहले से तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 2 महीने के लिए चल रहा है ऑपरेशन स्माइल, 9 साल में पुलिस को मिल चुके 4611 गुमशुदा

निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए बनाया प्लान

मनमाने ढंग से फीस बढ़ाकर अभिभावकों को परेशान करने वाले, एक ही पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें खरीदने का मनमाना निर्णय लेकर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी का कहना है कि पिछले साल की स्थिति को देखते हुए शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग समेत विभिन्न विभागों द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों के साथ 27 मार्च को कार्यशाला आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड डेरी एवं गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

निगरानी टीम का किया गठन

बैठक में सभी स्कूलों को प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी निजी स्कूलों को प्रदेश सरकार के नियमों और एनसीईआरटी की किताबों के प्रयोग समेत कई बिंदुओं पर निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा एक निगरानी टीम भी बनाई गई है जो अभिभावकों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करेगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999