बनभूलपुरा में प्रशासन की छापेमारी, पॉलिथीन की खेप बरामद, तीन क्लीनिक सील

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा में प्रशासन की छापेमारी, पॉलिथीन का जखीरा किया बरामद, तीन क्लिनिक सील

हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ने ड्रग विभाग की टीम के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाओं को चेक किया गया। जिसमें दो मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाइयां का स्टॉक पाया गया। इसके साथ ही तीन क्लीनिक भी मानकों के विपरीत पाए गए।

बनभूलपुरा में प्रशासन की छापेमारी

प्रशासन की छापेमारी से मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने दो मेडिकल स्टोर और तीन क्लिनिक को सील कर दिया है। इसके अलावा बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 ताज मस्जिद के पास एक घर में प्रशासन की टीम को प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा मिला। जिसमें लगभग 10 कुंटल से अधिक पॉलिथीन बरामद की गई है, जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे, होटल-गेस्ट हाउस पैक

10 कुंटल से अधिक पॉलिथीन की बरामद

सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा में छापेमारी की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि यहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन रखी गयी है जिसको लेकर एक घर में चेकिंग की गई तो वहां गोदाम में पॉलीथिन का जखीरा मिला है। जिसे नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया है। जिस पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999