चाय बागान की जमीन पर अतिक्रमण मामला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जवाब दाखिल करवाने पहुंचे ADM कार्यालय

खबर शेयर करें -

चाय बागान की सीलिंग जमीन पर अतिक्रमण मामले पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल अपना जवाब दाखिल करवाने के लिए एडीएम कार्यालय पहुंच गए हैं।


बीजेपी प्रदेश कार्यालय की चाय बागान स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके बाद शनिवार यानी की आज डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल अपना जवाब दाखिल करवाने के लिए एडीएम कार्यालय पहुंच गए हैं। बता दें एडीएम प्रशासन ने नोटिस देकर चाय बागान की प्रतिबंधित जमीन कैसे खरीदी गई इसका जवाब मांगा था।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने दो चोरों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

चुफाल ने दिया नोटिस का जवाब
जिला अपर कलेक्टर अदालत ने चाय बागान की जमीन पर अतिक्रमण मामले में पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक बिशन सिंह चुफाल के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने नोटिस का दिया जवाब है।

dehradun news
चुफाल ने कहा कि ये भूमि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के द्वारा खरीदी गई थी। वह 2011 में जब प्रदेश अध्यक्ष थे तो भाजपा कार्यालय के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराई थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री चुफाल ने कहा कि ये नोटिस मुझे नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भेजा जाना चाहिए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999