हल्द्वानी हिंसा की होगी मजिस्ट्रेट जांच19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी हिंसा की जांच की मांग लगातार उठ रही थी। जिसके बाद इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि हल्द्वानी में भड़की हिंसा में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।



हल्द्वानी हिंसा की होगी मजिस्ट्रेट जांच
हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी हो गए हैं। राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच कराने का आदेश दिया है। जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं कमिश्नर को दी गई है। इसके साथ ही 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां एसएसपी ने किए पुलिस एक निरीक्षक और 13 उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले

19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एसएसपी नैनीताल पीएन मीना का कहना है कि पुलिस ने 19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इसके साथ ही उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999