रुद्रपुर। सितारगंज क्षेत्र निवासी एक महिला पुलिस कार्यालय पहुंची और महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला ने युवक पर नाम बदलकर उससे मंदिर में शादी कर करने का आरोप लगाया। महिला का कहना था कि जब उसका आधार कार्ड देखा तो उसमें उसका नाम मुश्ताक देखकर होश उड़ गए। आरोप है कि इस दौरान युवक ने उससे जबरन उसका धर्मांतरण का प्रयास किया विरोध करने पर उसकी पिटाई की। महिला ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा गुरुग्राम में रहती है, मकान मालकिन के बच्चों की देखरेख करती थी। अक्टूबर, 2021 में वह नानकमत्ता से कार में अपनी मामी के साथ दिल्ली जा रही थी इस दौरान कार चालक ने अपना नाम संजय यादव बताया जनवरी, 2022 में संजय यादव उससे मिलने आया और इसके बाद उनका मिलना जुलना शुरू हो गया बाद में मकान मालकिन ने उसे संजय यादव को साथ में रखने की अनुमति दी और वह साथ रहने लगे। संजय ने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह इन्कार नहीं कर पाई और उसने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली और रहने लगे विवाह के बाद वह भी भगवान की पूजा अर्चना करता था वह दो साल तक पति पत्नी के रूप में रहे।
बताया कि संजय उसे सितारगंज ले आया और यहां पर उसने दुकान खरीदकर काम करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को वह अपने पति की पेंट धो रही थी इस बीच उसके पेंट की जेब से उसे पति का आधार कार्ड मिला,आधार कार्ड में उसका नाम मुश्ताक अहमद लिखा था यह देख उसके होश उड़ गए। उसने संजय को जब मुश्ताक कहकर पुकारा तो वह भड़क गया और उसे अपने घर गौरीखेड़ा नई बस्ती सितारगंज ले गया। उसने अपने पिता, मां और भाई से कहा कि वह उसका धर्मांतरण करा दें धर्म परिवर्तन करने का विरोध किया तो मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया