

हल्द्वानी। देहरादून में कुट्टू का आटा खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आते ही हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एहतियातन कई दुकानों पर छापेमारी की। एक व्यापारी की दुकान पर संदिग्ध लगने पर आटे का सैंपल लिया गया है। सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया है। रविवार को देहरादून में तीन सौ से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए। नवरात्र में कुट्टू के आटे का इन लोगों ने सेवन किया था। जिसके बाद सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। एहतियात बररते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग नैनीताल की ओर से हल्द्वानी शहर में तकरीबन 25 दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी को देखते हुए कई लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि सोमवार को छापेमारी के दौरान मंगलपड़ाव स्थित एक व्यापारी के प्रतिष्ठान से कुट्टू का खराब किस्म का आटा मिला। इसे कब्जे में लेकर सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे से शहर में छापेमारी अभियान चलाया गया था। रामपुर रोड, मंगलपड़ाव, बरेली रोड, मंडी, रोडवेज के इर्द-गिर्द समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की। करीब 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट आएगी। जिसके बाद अनियमितता पाए जाने पर व्यापारी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में अभिहित अधिकारी संजय सिंह व अन्य रहे।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि किसी वीआईपी ड्यूटी में जाने के कारण सोमवार को अभियान जल्दी खत्म करना पड़ा। लेकिन विभाग का छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी मानकों का उल्लंघन करेगा तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।