स्टोन क्रेशरो की हड़ताल से पाँच दिन बीत जाने के बाद भी गोला में खनन कार्य शुरू न होने से मजदूर व वाहन स्वामी परेशान।

खबर शेयर करें -

स्थानीय प्रशासन ने अक्टूबर माह से गोला नदी मैं खनन कार्य शुरू कराने की बात कही थी । मगर अभी तक दिसंबर माह जाने को है गोला नदी में खनन कार्य सुचारू रूप से नहीं चल सका 3 माह का टैक्स इंश्योरेंस जमा करवाया गया था ।साथ ही बाहर के राज्यों से गोला मैं मजदूरों को वाहन स्वामी द्वारा खनन कार्य के लिए बुलाया गया ।
1 माह बीतने को जा रहा है मजदूर वाहन चालक आस लगा कर बैठे हैं कब खनन कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः शादी के बाद युवक के उड़ गये होश, जिसे समझा कुंवारी वह पहले से शादीशुदा निकली…

प्रदेश के मुख्यमंत्री के हल्द्वानी आगमन पर वाहन स्वामियों ने रॉयल्टी कम करने के लिए और स्टोन क्रेशरो से उचित रेट देने के लिए हल्द्वानी में मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था । जल्दी ही इस पर समाधान निकाला जाएगा।
स्टोन क्रेशरो का कहना है सरकार द्वारा जो पट्टे दिए गए हैं उनकी रॉयल्टी सात रुपया है गोला में रॉयल्टी ₹32 क्विंटल है जिस कारण हमारा क्रेशर का माल लागत अधिक लगने से रेटों में अंतर पड़ता है जिससे मार्केट में माल को बेचने में बड़ी दिक्कत है आ रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड यहां जिले में पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस का किया जाएगा आयोजन

उन्होंने मांग की रॉयल्टी की दर कम कर दिया जाए ।24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस पर कोई निर्णय नहीं निकल पाया। वाहन स्वामियों व गोला मजदूरों ने बताया मंदी की मार झेल रहे। पहले कोरोना महामारी कहर बरपाया ऊपर से महंगाई इस कदर बढ़ गई है जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने मांग की है जल्दी से जल्दी गोला में खनन कार्य शुरू कराया जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999