शादी की आधी रस्म के बाद दहेज की डिमांड दूल्हे समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड : विवाह के पवित्र रिश्ते को दहेज की शक्ल में सौदेबाजी की बलि चढ़ाते लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे ऐसा ही एक और मामला सामने आया है उधम सिंह नगर के काशीपुर में दहेज लोभी ससुरालियों ने जयमाला की रसम के फौरन बाद 10 लाख रूपये की और डिमांड कर डाली। असमर्थता जताने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुल्हे समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें -  आईपीएस वी विनय कुमार को मिली वीआरएस लेने की स्वीकृति

आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में राजपुर केसरिया ठाकुरद्वारा निवासी मानसी विश्नोई पुत्री राजीव विश्नोई ने बताया कि बीती 21 फरवरी 23 को उसकी शादी आवास विकास निवासी अमन विश्नोई के साथ सुनिश्चित हुई। विवाह स्थल पर जयमाला रस्म के उपरांत दुल्हे अमन विश्नोई, उसकी माता देवल विश्नोई, पिता सत्येन्द्र विश्नोई व उसके भाई साकेत ने दस लाख रूपये की मांग रखकर बारात वापस ले जाने की धमकी दी। काफी समझाने के उपरांत भी अमन व उसके परिवार वाले भड़क उठे उसे व उसके रिश्तेदारों के साथ गाली.गलौच व मारपीट पर उतारू होकर रिश्ता तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। उसने बताया कि विवाह में छह लाख लग्न पर कैश व चार लाख बैंक खाते में जमा कराए गये हैं। उक्त लोग 10 लाख रूपये की और मांग कर उसका व उसके परिवार का मानसिक शोषण कर रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999