पुल ढहने के बाद जाखन नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग भी बाढ़ में बहा

खबर शेयर करें -

रानीपोखरी। जाखन नदी पर बने पुल के ढहने के बाद देहरादून और ऋषिकेश के बीच टूटे सड़क संपर्क को बहाल करने के लिए नदी पर बनाया गया वै​कल्पिक मार्ग आज रात फिर नदी की बाढ़ की भेंट चढ़ गया है।

कल रात 11 बजे से शुरू हुई बारिश ने नदी का जल स्तर ऐसा बढ़ाया कि यह वै​कल्पिक मार्ग पानी के साथ बह गया। इसी के साथ एक बार फिर से ऋषिकेश और देहरादून के बीच वाहनों की आवाजाही थम गई है। नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण इस अब वाहनों को दोबारा से ऋषिकेश से वाया नेपाली फार्म देहरादून भेजना शुरू कर दिया गया।रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि आज रात बारिश में यह वै​कल्पिक मार्ग पूरी तरह बह गया। अब नया मार्ग बनाने में कितने दिन लगेंगे कहा नहीं जा सकता। अलबत्ता नदी का बहाव कम होने के बाद ही यह काम शुरू हो सकेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नगीना कॉलोनी से उजाड़े गए परिवारों को यह संस्था करा रही दो दिन से भोजन……… इन समाजसेवियों ने दिया सहयोग

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999