ISBT रिश्वत कांड के बाद पटेलनगर के कोतवाल को हटाया, ट्रांसफर के आदेश जारी

खबर शेयर करें -
POLICE TRANSFER

आईएसबीटी चौकी के इंचार्ज को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद उन्हें हटा दिया गया है. बता दें देवेश खुगशाल को दो दिनों पहले एक लाख कि रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.

ISBT रिश्वत कांड के बाद पटेलनगर के कोतवाल को हटाया

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी जो अभी तक कोतवाली नगर के प्रभारी थे. अब उन्हें कोतवाली पटेलनगर का प्रभारी बनाया गया है. वहीं निरीक्षक प्रदीप पंत जो पहले (AHTU) के प्रभारी थे. अब उन्हें कोतवाली नगर का प्रभारी नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में मतदान के दौरान हंगामा, लोगों ने लगाए फर्जी तरीके से वोट डालने के आरोप, गरमाया माहौल

ये है पूरा मामला

दरअसल एक शख्स ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उनके दोस्त और अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बंजारावाला देहरादून में भूमि विवाद से सम्बन्धित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. इसकी जांच आईएसबीटी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास थी. चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर जेल में डालने की धमकी देकर उसके दोस्तो का नाम हटाये जाने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999