AIIMS ने वापस लिया फैसला, अब 22 जनवरी को बंद नहीं होंगी ओपीडी सेवाएं

खबर शेयर करें -


Delhi AIIMS ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का अपना फैसला वापस लिया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दिल्ली के सभी केंद्रीय अस्पतालों में भी आधे दिन की छुट्टी का एलान किया था। इस पर विपक्ष ने हैरानी जताते हुए इस फैसले की आलोचना की थी। इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते दिनों 22 जनवरी के दिन सभी केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी देने का एलान किया था।

इन राज्यों में रहेगा ड्राई डे
बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ का राज्य सरकारों ने छुट्टी का ऐलान किया था। वहीं सात राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा में 22 जनवरी को शराब की बिक्री नहीं होगी और ड्राई डे रहेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उप सचिव/ विशेष कार्याधिकारी श्री सैयद गुरफान उत्तराखंड राज्य विधि सेवा प्राधिकरण नैनीताल की अध्यक्षता में एडीआर केंद्र, माननीय उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के सभागार में एक प्रेस वार्ता हुई आयोजित