काठगोदाम में बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री में बनेगा ऐम्स

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: महामारी काल में कुमाऊं में स्वास्थ्य सुविधाओं को कमी देखते हुए राज्य सरकार ने सबक लेते हुए काठगोदाम में बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री की भूमि में ऋषिकेश की तर्ज पर एम्स अस्पताल बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसके तहत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एचएमटी की भूमि में एम्स अस्पताल बनाने की मांग की है। जिस पर प्रधानमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें -  सरकार बनाने के लिए बीजापुर गेस्ट हाउस में चल रहा मंथन:-


प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को बदरी-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकार्पण का न्योता दिया, साथ ही कुमाऊं क्षेत्र में एम्स की स्थापना या ऋषिकेश एम्स की शाखा स्थापित करने का अनुरोध भी किया। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से काठगोदाम में एचएमटी की भूमि पर एम्स अस्पताल बनाने की मांग की थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से वार्ता की। उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार की सहमति मिलने के बाद काठगोदाम में एम्स अस्पताल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। जिससे कुमाऊं भर के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999