अजय भट्ट का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

खबर शेयर करें -

सांसद अजय भट्ट का नैनीताल में जगह-जगह विरोध किया जा रहा है। बीते दिनों वो बेतालघाट में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे लेकिन वहां उन्हें पानी की किल्लत को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं अजय भट्ट का एक औऱ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे स्थानीय लोग उनका जमकर विरोध कर रहे हैं।

लोगों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
बता दें कि वीडियो बेतालघाट का ही है जहां लोगों ने उनको घेरकर विरोध किया। अजय भट्ट अपनी बात कहने ही लगे लेकिन लोगों ने उनको सुनने से मना कर दिया। लोगों ने कहा कि आपकी सरकार दोबारा आई है लेकिन हालात जस के तस हैं। लोगों ने सांसद अजय भट्ट के सामने ही चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया। महिलाओं ने भी अजय भट्ट को जमकर खरी खोटी सुनाई। अजय भट्ट लोगों को समझाते रह गए लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी। लोगों ने कहा कि काम कब होगा। हर कोई आ रहा है औऱ बहुत कुछ बोलकर कह जा रहा है लेकिन काम बिल्कुल नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  एयरोड्रोम समिति की बैठक सपन्न,कार्यों के संबंध में चर्चा

वोट देने जाना ना जाना वो आपके हाथ में है।
गुस्साए लोगों ने कहा कि हर कोई आ यहां रहा है और अपनी मन की बात कहकर चला जा रहा है। लोगों ने कहा आपसे नहीं कहेंगे तो किससे कहेंगे। इस दौरान लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने कहा कि यहां से कोई वोट देने नहीं जाएगा । अजय भट्ट ने कहा कि इससे चुनाव का वोट का कोई मतलब नहीं. वोट देने जाना ना जाना वो आपके हाथ में है। लोगों ने कहा कि हम आपसे बात करेंगे वरना हम कहां जाएं। लोगों का कहना है कि 10-15 साल से हम कहते कहते थक गए कि सड़क बनवा दो लेकिन किसे ने नहीं बनाई।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रुदपुर पहुंचने से पहले कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला पुलिस हिरासत में

भाजपा के मंत्री नहीं कार्यकाल से खुश तो कहीं…
कहीं सरकार के मंत्री अपने कार्यकाल से खुश नहीं हैं तो कहीं लोग भाजपा के काम से खुश नहीं है। लोगों के गुस्से से साफ है कि लोग भाजपा के काम से खुश नहीं है। जगह जगह भाजपा के मंत्री विधायकों और सांसदों का विरोध किया जा रहा है इससे बहुत कुछ बयां हो रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999