National Games : अल्मोड़ा में 31 जनवरी से योगासन प्रतियोगिता शुरू हो गई थी. बता दें अभी तक उत्तराखंड टीम के अजय वर्मा और हर्षित ने आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है.
छत्तीसगढ़ ने मारी योगासन में बाजी
हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन मुकाबले में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया. जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. जबकि कांस्य पदक हरियाणा के कमल और अभिषेक ने जीता है.
22 राज्यों के 171 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
योगासन प्रतियोगिता 31 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक ग्रुप शामिल हैं. इन सभी श्रेणियों में कुल 66 पदक दिए जाएंगे, जिसमें 22 स्वर्ण, 22 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं. बता दें इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.