कैंची धाम पहुंची अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, बाबा नीम करौली के दर पर टेका मत्था

खबर शेयर करें -

समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर पर मत्था टेका। देश, प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बाद में डिंपल स्वजनों संग गंतव्य को रवाना हो गई।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मंगलवार को जागेश्वर से लौटते वक्त अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंची। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। विशेष पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर… पीएम मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 14 सिम, 11 एटीएम , 10 मोबाइल समेत 1,31,100 रुपये बरामद

डिंपल यादव ने मंदिर में बिताया समय
कैंची धाम ट्रस्ट के प्रदीप साह भय्यू ने डिंपल यादव को बाबा की लीलाओं की जानकारी दी। स्वजनों संग पहुंची डिंपल यादव ने काफी देर मंदिर में बिताया। आरती में भी भाग लिया। कैंची धाम पहुंची डिंपल काफी खुश नजर आई। देश प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना भी की।

यह भी पढ़ें -  शिक्षक की शर्मनाक करतूत , छात्रा से मोबाइल पर मांग रहा था निजी फोटो- गिरफ्तार

कैंची धाम पहुंच रहे अहम चेहरे
काफी देर मंदिर में रुकने के बाद डिंपल स्वजनों संग गंतव्य को रवाना हो गई। इस दौरान कैंची पुलिस की टीम व्यवस्था बनाने में जुटी रही। गौरतलब है कि इन दिनों फिल्म जगत और राजनीति जगत के कई दिग्गज चेहरे कैंची धाम में दर्शन के लिए आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार संग यहां पहुंचे थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999