टनल हादसा : सुरंग के बाहर एंबुलेंस तैनात, जल्द ही मजदूर आएंगे बाहर

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। कुछ ही घंटों में इंतजार खत्म हो सकता है। टनल के बिल्कुल पास एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं।

.
जल्द ही खत्म हो सकता है इंतजार
सिलक्यारा में मजदूरों के बाहर निकलने का इतंजार जल्द ही खत्म हो सकता है। जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। इसकी तैयारियां भई शुरू कर दी गई हैं। सुरंग के ठीक बाहर एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं। एक एंबुलेंस को टनल के अंदर ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने एक साथ किए 17 उप निरीक्षकों के तबादले

मजदूरों के रेस्क्यू के लिए सैकड़ों रेस्क्यू कर्मी तैनात

मजदूरों के रेस्क्यू के लिए सिलक्यारा में सैकड़ों रेस्क्यू कर्मी तैनात किए गए हैं। सिलक्यारा और इसके आस-पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही मजदूरों के परिजनों को उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है। सीएम धामी खुद टनल में मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisement