भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच उत्तराखंड में अलर्ट, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

Ad
खबर शेयर करें -
Operation sindoor के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

Alert in Uttarakhand : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उत्तराखंड सरकार ने राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है. सरकार ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां तत्काल अभाव से रद्द कर दी हैं.

उत्तराखंड में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं. सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में शुरू हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, उत्तराखंड से लोस प्रत्याशियों को लेकर हो रही चर्चा

सीमावर्ती क्षेत्रों में बरती जाए विशेष सतर्कता : CM

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे. सीमावर्ती जिलों के डीएम और पुलिस प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए हैं.

जरूरी वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में खाद्य आपूर्ति, दवाइयों और पेयजल सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि किसी भी हालत में जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए. बता दें राज्य सरकार केंद्र से भी लगातार संपर्क में है और हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999