गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले धरने के 29वे दिन धरना स्थल पर सभी गेट अध्यक्षों की बैठक

खबर शेयर करें -

आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले धरने के 29वे दिन धरना स्थल पर सभी गेट अध्यक्षों की बैठक हुई।गौला खनन संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने गेटों की निगरानी तेज करने को कहा। लालकुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने वाहन स्वामियों से गेटों से कोई भी फार्म नहीं लेने की अपील की।वही दुसरी तरफ इमली घाट गेट अध्यक्ष कविन्द्र कोरंगा ने इमली घाट गेट पर सभी टैक्टर स्वामीयो की बैठक कराई और ट्रैक्टर- ट्राली में एक टैक्स की आवाज उठाने के लिए धरने में अपना पूर्ण सहमत देने की अपील की। ट्रैक्टर स्वामियों ने जहां एक ओर शांतिपुरी, एवं उधम सिंह नगर के स्टोन क्रेशरो में हुई छापेमारी के लिए शासन का धन्यवाद अदा किया वहीं दूसरी ओर शीश महल गेट के वाहन स्वामियों की आलोचना भी की। सभी ने एकमत में कहा जब तक गौला खनन संघर्ष समिति की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक कोई भी फार्म गेट से नहीं जाएंगे। बैठक में बाला दत्त, भूपेंद्र कफल्टिया, गौरव गोस्वामी, भोपाल सिंह पपोला, हरीश सिंह बिष्ट, राम सिंह मेहरा, विक्की थापा ,मनोज खोलिया, लक्ष्मण मेहता, हरी ऐरी ,भूपेश बिष्ट, राजेंद्र दानू ,सहित कई ट्रैक्टर स्वामी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  राहुल गांधी का RSS, BJP और उत्तराखंड सरकार पर हमला, साक्ष्य नष्ट करने का लगाया आरोप

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999