एक सप्ताह के भीतर नियमितिकरण की कार्यवाही पर सन्तोषजनक जवाब न मिलने पर समस्त क्षेत्रवासियों संग जन आंदोलन की चेतावनी दी

खबर शेयर करें -

युवा काँग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य एवं वार्ड 37 की पार्षद विद्या देवी के नेतृत्व मे दमुवाढूंगा क्षेत्र के तीनो वार्ड 37,36,35 के नियमितिकरण की प्रकृया को शुरू करने के विषय में नगर आयुक्त हल्द्वानी के माध्यम से मा मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड से मांग की तथा क्षेत्रवासियों को नगर निगम की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा मालिकाना हक के लिए निगम प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया गया।और एक सप्ताह के भीतर नियमितिकरण की कार्यवाही पर सन्तोषजनक जवाब न मिलने पर समस्त क्षेत्रवासियों संग जन आंदोलन की चेतावनी दी।इस दौरान युवा काँग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य,पार्षद वार्ड न 37 विद्या देबी,पूर्व पार्षद एवं पूर्व प्रधान विजय चंद्रा,लछमीकात लचछू भाई,विशाल भोजक,पंकज अधिकारी,अमरपाल संधू,मोहन कार्की,रवि कुमार,सरस्वती देवी,हेमा देवी,भावना रावत,सीमा भटनागर,वीरेन्द्र बिषट,रोहित मौर्य,मालती देवी,गीता मौर्य,किरण बिषट,अभिषेक कुमार,पनीराम जी,सौरभ कुमार,तुषार कुमार,मालती देवी,रक्षित शर्मा,कृष्णा टम्टा,पंकज कुमार,राहुल सोराडी,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अब 22 जनवरी के लिए आया छुट्टी का आदेश, फिर नहीं बजेगी घंटी।।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999