अल्मोड़ा पुलिस ने लाखों के माल के साथ सटोरी को रंगे हाथ पकड़ा

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। अल्मोड़ा कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक सटोरियों को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी युवक के कब्जे से 1 लाख 64 हजार व सट्टा पर्ची बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही, पुलिस की इस बड़ी सफलता पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे व एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।आईपीएल में सट्टेबाजी लगाने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनायी हुई है। बीती रात अल्मोड़ा कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने कारखाना बाजार जामा मस्जिद के पीदे नईम उद्दीन पुत्र असगर अली को आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -  जंगल में शिकार करने गए 5 युवकों में से 4 की मौत

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 62 हजार 200 रू की नगदी, सट्टा पर्ची व एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी युवक हाल में यहां कारखाना बाजार में रहता है वह मूल रूप से हुसैनपुर हुगली, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।एसएसआई अंबी राम आर्य ने कहा कि वर्तमान में आईपीएल मैच चल रहे हैं ऐसे में हार-जीत की बाजी लगाने वालों पर पुलिस नजर बनायी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999