अमेजन से ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाना आईआईटी के छात्र को महंगा पड़ गया। युवक ने जब ऑनलाइन आए लैपटॉप की पैकिंग को खोलकर देखा तो युवक के होश उड़ गए। पार्सल में लैपटॉप के बजाय बर्तनों का स्टैंड निकला। युवक ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है।
बता दें जनेश निवासी जयपुर निवासी आईआईटी का छात्र है। कुछ दिन पहले जनेश ने अपने पिता से लैपटॉप की मांग की थी। इस पर उसके पिता ने अमेजन से एक लाख की कीमत का लैपटॉप अपने बेटे के लिए ऑनलाइन बुक कर दिया। इस दौरान उसके पिता ने अपने बेटे का पता और मोबाइल नंबर डाला था।
पैकिंग खोल उड़े युवक के होश
शनिवार को जब दिलीवे छात्र के पास पहुंची तो पैकिंग खोल कर युवक के होश उड़ गए। पार्सल में लैपटॉप के बजाय बर्तन स्टैंड था। युवक ने जब इसकी शिकायत डिलीवरी बॉय से की तो उसने इस मामले में जानकारी न होने की बात कही। छात्र ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आईआईटी परिसर पहुंची।
अमेजन कंपनी से किया जा रहा संपर्क
आईआईटी परिसर पहुंचकर पुलिस डिलीवरी बॉय और उसके वाहन को अपने साथ कोतवाली ले आई। जानकारी के मुताबिक एसआई बारू सिंह चौहान ने बताया किमामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण में अमेजन कंपनी से भी संपर्क किया जा रहा है ,