सारथी सहयोग समिति के रंगोत्सव(सीजन-6) में मची धूम, पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच ग्रुप होली गायन में विनर बनी।

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी।
सारथी सहयोग समिति के तत्वाधान में रंगोत्सव सीजन-6, होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया।
इस दौरान होली गायन प्रतियोगिता, नृत्य व फूलों की होली का मनमोहक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि होलिकात्सव से मानव-जाति ने बहुत कुछ लाभ उठाया है। इस उत्सव में लोग एक-दूसरे को रंग से रंगकर मन की दूरियों को मिटाकर एक-दुसरे के नजदीक आते है। यह उत्सव जीवन में नया रंग लाने का उत्सव है। होली आनंद जगाने का उत्सव है, परस्पर देवो भव की भावना जगानेवाला उत्सव है। विकारी भावों पर पर धुल डालने एवं निर्विकार नारायण का प्रेम जगाने का उत्सव है। होली मात्र लकड़ी के ढेर को जलने का त्यौहार नहीं है, यह तो चित्त की दुर्बलताओं को दूर करने का, मन की मलिन वासनाओं को जलाने का पवित्र दिन है ।
होली गायन प्रतियोगिता में प्रथम- पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच, दूसरा-वंदना पंत ग्रुप, तीसरा-भगवती पांडे ग्रुप व प्रोत्साहन पुरुस्कार-शिव शक्ति ग्रुप ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में लोकप्रिय सिंगर निर्मल जोशी, हेमलता भट्ट व गिरीश सिंह खाती ने अपनी मधुर आवाज से शमां बांध दिया तो वही श्री राधा कृष्ण संगीत संस्थान के बच्चो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। यहां ओजश्वीन तिवारी ने श्री गणेश वंदना तथा पार्थ दुम्का ने संगीत व मनस्वी जोशी ने नृत्य की अनुपम प्रस्तुति दी।
निर्णायक- शर्मिष्ठा बिष्ट व प्रोo गंगा तमांग जोशी थी। संचालन-रिम्पी बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम में विवेक बावरा टीम द्वारा फूलों की होली ने सभी का मनमोह लिया। समिति अध्यक्ष नीतू रौतेला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर हरिमोहन अरोरा, नागेश दुबे, शान्ति जीना, लीला मनराल, दया बिनवाल, भावना आर्या, शिखा, उर्मिला परिहार, मीनाक्षी पांडे, अंजली तिवारी, अलका सिंह, मोहिनी पालीवाल, हेमलता भट्ट, कविता पंत, रेखा नेगी, कमला लोहनी, लीला कोठारी, रीता पांडे, ललिता पाठक, ममता जोशी, मधु रावत, मीनू जोशी, हेमा रावत व प्रीति भगत सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लालकुआं मामला-: हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड से रिकॉर्ड किये तलब, वसूली पर लगाई रोक ।।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999