यहां अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा वाहन ,एक की मौत

खबर शेयर करें -

राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ों से दुखद खबर सामने आ रही हैं बुधवार को थाना सोनप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।


उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी नितिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -  शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंचा, 38 साल बाद पुराना दर्द परिजनों की आंखों में उतर आया

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की और वाहन तक पहुँच बनायीं। वाहन त्रिजूगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर आ रहा था जो रास्ते मे अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से नीचेले मार्ग पर गिर गया, जिससे वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।


SDRF द्वारा शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन, तीन की मौत

वाहन संख्या :UK12CG0565

मृतक का विवरण :-
मिथलेश उम्र – 34
ग्राम – कमेदा त्रिजूगीनारायण, जनपद – रुद्रप्रयाग


SDRF टीम का विवरण मुख्य आरक्षी नितिन रावत,आरक्षी विकास रमोला,आरक्षी अनुसूया प्रसाद,आरक्षी प्रवीण सिंह ,आरक्षी भूपेंद्र,टेक्निशीयन सुमित,पेरामीडिक्स विनय मोहन,चालक दीपक कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999