अनोखी शादी! 3 फीट की दुल्हन और 3.4 फीट का दूल्हा, सात जन्मों का किया वादा

खबर शेयर करें -

इस शादी के बाद से दोनों परिवार बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि उन लोगों की बहुत बड़ी चिंता अब खत्म हो गए हैं. इमरान और खुशबू हमेशा खुश रहें. दरअसल, अलीगढ़ के जीवनगढ़ की गली नंबर 8 में इमरान अपनी मां बिरजिस के साथ रहते हैं।


जहां सात भाई-बहनों में सबसे छोटे इमरान कद में भी छोटे रह गए. ऐसे में इनकी शादी को परिवार सालों से दुल्हन ढूंढ रहा था. वहीं, नेक इरादे के धनी इमरान को आखिर दुल्हन के रूप में 22 साल की खुशबू मिल गई. बता दें कि, शादी महानगर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस शादी पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन को लेकर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई,इतने वाहन किये सीज


दरअसल, जीवनगढ़ इलाके के रहने वाले 26 साल के इमरान की ऊंचाई करीब 3 फीट 4 इंच है. कम हाइट होने के कारण इमरान को उनके कद की दुल्हन नहीं मिल रही थी. भाइयों और बहनों की शादी के बाद मेहनतकश इमरान अपनी मां के साथ रहता है. दोधपुर में एक होटल में काम कर अपना और मां का पूरा ख्याल रखता है.

यह भी पढ़ें -  सुबह सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते ग्रामीण का मकान जलकर हुआ राख. इस भीषण ठंड में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.

जहां कुछ दिन पहले इमरान ने अपनी मां बिरजिस की आंख का ऑपरेशन भी कराया. कहा गया है कि नेक इरादा रखने वालों की मदद खुदा भी करता है. ऐसा ही इमरान के साथ हुआ. मां को पटवारी नगला भगवान गड़ी में रहने वाली खुशबू जिसकी ऊंचाई 3 फीट के बारे में पता चला. उन्होंने तत्काल निकाह की हामी भर दी।

यह भी पढ़ें -  नागालैंड से उत्तराखंड लाया गया शहीद का पार्थिव शरीर,


उन्होंने अपना वादा निभाया और नगला पटवारी की रहने वाली 22 वर्षीय खुशबू का कल 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर दोनों का निकाह करा दिया। इमरान अपनी नई नवेली दुल्हन खुशबू के साथ बेहद खुश है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999