राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 5 किलोग्राम प्रति यूनिट वितरित किए जा रहे निशुल्क खाद्यान्न कार्यक्रम को अन्नोत्सव

खबर शेयर करें -

      भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 5 किलोग्राम प्रति यूनिट वितरित किए जा रहे निशुल्क खाद्यान्न कार्यक्रम को अन्नोत्सव के रूप में  मनाए जाने का कार्यक्रम आज चम्पावत तहसील सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअली माध्यम से देहरादून से किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गहतोड़ी द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के उद्देश्य के बारे बताते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान जनता की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत निम्न आय वर्ग के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अंत्योदय अन्न योजना के कार्ड धारकों को खाद्यान्न की कोई समस्या न हो इसके लिए उन्हें प्रतिमाह 5 किलोग्राम प्रति यूनिट निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें 3 किलोग्राम गेहूं तथा 2 किलोग्राम चावल सम्मिलित हैं।
      जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 34957 राशन कार्डो की 166790 यूनिटों को निशुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारकों का सर्वे किया जा रहा है जिसके तहत पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया गतिमान है तथा अपात्र लोगों के राशन कार्डो को रद्द करने की प्रक्रिया भी गतिमान है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना की मंशा को पूरा किया जाएगा तथा जिले में गरीब एवं अंत्योदय लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, एसडीएम सदर अनिल चन्यान, जिला पूर्ति अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश राय, श्याम नारायण पांडे, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी गोविंद सामंत, लाभार्थी गण समेत अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां रोडवेज महाप्रबंधक प्रशासन और महाप्रबंधक संचालक ने किया रोडवेज डिपो निरीक्षण

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999