कई किसानों पर मुकदमा दर्ज होने से आक्रोश, अब आर-पार की लड़ाई की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

 



स्मार्ट मीटर और फसलों के दामों में वृद्धि किए जाने को लेकर बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत की थी। इस दौरान सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने किसानों पर मार्ग बाधित किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिस से किसान और भी आक्रोश में आ गए हैं। उन्होंने अब आ-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है।


स्मार्ट मीटर और फसलों के दामों में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर एक अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन द्वारा महापंचायत की गई थी। इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों किसानों पर मार्ग बाधित किए जाने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद बाद किसान उग्र हो गए हैं। प्रशासन के इस रवैए से नाराज किसानों ने मंगलौर क्षेत्र मे प्रेस वार्ता कर प्रशासन से आरपार की लड़ाई किए जाने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें -  शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती को निजी फोटो वायरल करने की दे रहा है धमकी पुलिस ने की कार्रवाई

अपने हक के लिए सड़कों पर हैं किसान
भाकियू के प्रदेश गढ़वाल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि किसान अपने हक के लिए सड़कों पर उतर रहा है। सरकार किसानों का शोषण कर रही। किसान इसका विरोध करते हैं तो प्रशासन उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर किसानों की आवाज को दबा रही है। लेकिन अब किसान चुप नहीं बैठेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- रोडवेज बस और बाइक की आपस में भिड़ंत, एक की मौत,हालत नाजुक

झूठे मुकदमे दर्ज कर सरकार किसानों किया जा रहा शोषण
संजय चौधरी का कहना है कि किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर सरकार किसानों का शोषण कर रही है। जिसे किसान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं भाकियू के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि किसान क्षेत्र के थानों में पशुओं के साथ अपनी गिरफ्तारी देंगे। किसानों पर जो फर्जी मुकदमे लगाकर किसानों की आवाज दबाई गई है उसके विरोध में फांसी के फंदे भी लेकर जाएंगे। किसानों के हक और इंसाफ की लड़ाई के लिए वो अपना बलिदान भी देने को तैयार हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999