ठेकेदारों ने पैच भराई के वर्क को लेकर भी किया बहिष्कार, मांग पूरी ना होने तक जारी रहेगा आंदोलन

खबर शेयर करें -

 



अपर सचिव लोक निर्माण विभाग धीरज सिंह गर्ब्याल के द्वारा लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को जनपद में सड़कों पर पड़े गड्ढों की पैच भारी को लेकर निर्देश दिए गए। लेकिन आजकल प्रदेश भर में ठेकेदार सरकार द्वारा जारी निविदाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के आगे सड़कों के सुधारीकरण को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है।

यह भी पढ़ें -  मौसम अपडेट(देहरादून) IMD का आज सात जनपदों में येलो अलर्ट, बरसात आंधी तूफान बिजली गिरने की संभावना, रहे सुरक्षित


मुख्यालय पौड़ी में हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के बैनर तले ठेकेदार ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ठेकेदारों ने पैच भराई के वर्क को लेकर भी बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  सीएम दौरे का विरोध कर रहे युंका कार्यकर्ता गिरफ्तार

मांग पूरी ना होने तक जारी रहेगा आंदोलन
ठेकेदार संघ के अध्यक्ष संतान सिंह और सचिव प्रदीप असवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बड़े कामों के लिए सरकार प्रदेश से बाहर के ठेकेदारों को आमंत्रित कर रही है। लिहाजा पैच भारी जैसे छोटे कामों के लिए स्थानीय ठेकेदारों को इस्तेमाल करना स्थानीय ठेकेदारों के साथ छलावा है।

यह भी पढ़ें -  इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी,ऐसा रहेगा आज मौसम का पूर्वानुमान।।

आंदोलन और भी उग्र करने की दी चेतावनी
ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार से लंबित मांगों पर जल्द निर्णय लेते हुए उसका समाधान करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जल्द ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है। तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से और उग्र किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999