अंकित हत्याकांड अपडेट -पुलिस ने माही और उसके प्रेमी को रुद्रपुर से किया गिरफ्तार, आईजी और एसएसपी ने किये चौंकाने वाले खुलासे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । यहां बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड का पुलिस ने पर्दापफाश करते हुए माही और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित का माही के प्रति ज्यादा लगाव और उसकी हरकतों पर उसे टोकना ही उसके लिए जानलेवा साबित हो गया। पुलिस नौकर और नौकरानी की तलाश कर रही है। मामले का खुलासा करते हुए आईजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि दोनों को पुलिस ने रूद्रपुर के एएन झा इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। आईजी ने बताया कि माही उर्फ डाली प्रेमपुर लोशयनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। 2008 में प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद वह परिवार से अलग हो गई। अपनी आर्थिक स्थित मजबूत करने के लिए माही गलत धंधे में भी उतर गई और उसकी कई महिलाओं से जान पहचान भी हो गई।

यहीं से उसकी जान पहचान भी बढ़ गई। आईजी ने बताया कि मोटाहल्दू में रहने वाला दीप कांडपाल 2016 में उसके संपर्क में आया और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती गहरी हो गई और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए। 2017 में माही ने अर्जुनपुर में प्लाट खरीद कर अपना मकान भी बना लिया।2020 में गाड़ी खरीदने के दौरान उसकी दोस्ती अंकित चौहान से हुई तो दोनों के बीच नाता काफी गहरा हो गया। इसके बाद से अंकित का ज्यादातर समय माही के घर पर ही गुजरने लगा। अंकित माही को लेकर कुछ ज्यादा ही चूजी हो गया और उसे छोटी-छोटी बातों पर डांटने या टोकने लगता जो माही को नागवार गुजरने लगा। अंकित की वजह से उसका संपर्क भी कम हो गया जिस कारण से वह आर्थिक रूप से परेशान रहने लगी। वहीं दीप कांडपाल को भी अंकित का व्यवहार खलने लगा था। अंकित ने कई बार माही से मारपीट भी की और घर में तोड़फोड़ तक कर डाली। अब माही के भी समझ में आ गया था कि अंकित उसे यूज कर रहा है। वहीं दीप कांडपाल भी सही मौके की तलाश कर रहा था। जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो उसने अंकित को रास्ते से हटानेकी बात माही से कह दी। बस यहीं से दोनों ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार कर लिया। माही ने रमेश नाथ नामक सपेरे से संपर्क किया। घर पर काम करने वाली नौकरी उषा और उसके पति राम अवतार ने अंकित को सांप से कटवाने का सुझाव दे डाला। इसके बाद माही ने सपेरे रमेशनाथ से सांप की व्यवस्था करने को कहा।अंकित का रास्ते से हटाने के लिए उसके बर्थडे का दिन चुना गया लेकिन प्लान धरा का धरा रह गया। फिर प्लान बना कि अंकित को घर बुला कर सांप से डंसवा देंगे और उसकी गाड़ी से ही उसे कहीं ठिकाने लगा देंगे। शाम को अंकित घर पहुंचा तो माही ने पानी में नींद की गोलिया मिलाकर उसे पिला दिया। जब अंकित पर नींद की गोलिया का असर होने लगा तो सपेरे ने अंकित के पैर को सांप से डंसवा दिया। लेकिन जल्दीबाजी में उन्हें सांप के डसने का निशान नहीं दिखा तो दूसरे पैर में सांप से डसवा दिया गया। कुछ ही देर बाद अंकित का शरीर ठंडा पड़ने लगा। इसके बाद वह भुजियाघाट की ओर चल दिए लेकिन ऐन वक्त पर प्लान बदलकर वह तीनपानी पहुंच गए और उसकी गाड़ी का एसी ओन कर उसे वहीं छोड़ दिया। अंकित के शव को तीनपानी के पास छोड़ने के बाद माही, दीप कांडपाल, राम अवतार के पीलीभीत स्थित उसके घर चला गया जबकि सपेरा अपने घर बहेड़ी चला गया। इसके बाद दोनों अपने परिचित के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आ रहे थे कि पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पुलिस टीम की सपफलता पर अंकित चैहान के परिजनों की ओर से पुलिस टीम को पचास हजार रूपए का ईनाम दिया है। जबकि आईजी ने पचास हजार रूपया ईनाम देने की घोषणा की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने पर वन विभाग राजस्व विभाग ने मौका मुआयना किया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999