अंकिता केस में अबतक चार गवाहों के बयान दर्ज, VIP मेहमानों की लिस्ट का इंतज़ार

Ad
खबर शेयर करें -

अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। टीम का सबसे पहले मकसद वीआईपी सर्विस के राज से पर्दा उठाने का है। इसी कड़ी में वनंतरा रिजॉर्ट में बुकिंग कराने वालों की लिस्ट खोजी जा रही है। घटना से पहले व बाद में रिजॉर्ट में बुकिंग करवाने वालों की पहचान की खबर भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें -  हल्दुचौड़ लालबहादुर शास्त्री के उपसचिव ने सचिव पर किया कैची से हमला, मुकदमा दर्ज

एसआईटी ने कई लोगों के बयान दर्ज भी कर लिए हैं। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता वी मुरुगेशन ने मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिसॉर्ट में वेबसाइट व वाट्सएप के माध्यम से बुकिंग होती थी। जांच में अक्टूबर पहले हफ्ते में दिल्ली की पार्टी के जन्मदिन की एक पार्टी की बात सामने आई है। जिसके बाद दिल्ली की इस पार्टी के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी


गौरतलब है कि गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जा रहे हैं। जिससे वह अपने कहे से बाद में पलटी ना मार सकें। वी मुरुगेशन ने बताया कि अब तक चार गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटनास्थल से कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया है कि एसआईटी वीआईपी मेहमानों के नाम भी टटोलने की जुगत में है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999