
हल्द्वानी- हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है खबर इलाके में फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सहित फोर्स मौके पर पहुंची फिलहाल अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।