
प्राइवेट स्कूलो में आरटीई के माध्यम से एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के पास एक और मौका है, आरटीई के माध्यम से 20 जून से प्रक्रिया प्रारंभ शुरू होगी और 5 अगस्त से छात्र प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन को आवेदन कर सकते हैं।शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में आरक्षित सीटों पर एडमिशन से वंचित रहे छात्रों को शिक्षा विभाग एक और मौका दे रहा है , प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के इकछुक गरीब एवं वंचित वर्ग के छात्र 5 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं, शिक्षा विभाग के स्तर में एडमिशन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू की जाएगी आरटीई कोटे के तहत 16 हजार 10 सीटें विभिन्न स्कूलों में अभी रिक्त हैं ,अपर राज्य परियोजना निर्देशक समग्र शिक्षा अभियान डॉ मुकुल कुमार के अनुसार सभी सीईओ ,डीईओ को एडमिशन कार्यक्रम के विस्तार की जानकारी दे दी गई है। 20 जून तक सभी जिले और ब्लॉक में विज्ञप्ति जारी करनी होगी, आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।