उत्तराखंड में एक और दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, चालक की मौत, दूसरा युवक घायल

खबर शेयर करें -

टिहरी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। थौलधार ब्लॉक में बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग पर एक कार खाई गिर गई। जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीरा रूप से घायल हो गया। वाहन दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकालकर निजी वाहन से चंबा के नीजि अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  अनजान नंबर से आएगा वीडियो कॉल , दूसरी तरफ होगी न्यूड लड़की और फिर …

प्रभारी थानाध्यक्ष टीकमराम चौहान ने बताया कि घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग पर ग्राम डांग से ज्वारना जा रही कार सिंवालीपातल के पास चुल्यू नामेतोक में अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे का पता चलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार चालक प्रेमलाल उम्र 52 वर्ष पुत्र मंगल लाल निवासी ग्राम पिराड़ी कंडीसौड़ की मौत हो गई थी। जबकि मनवीर उम्र 32 वर्ष पुत्र मंगलू निवासी ग्राम डांग तहसील कंडीसौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकाला।

यह भी पढ़ें -  छात्र संघ चुनाव न होने पर NSUI के छात्रों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस के साथ हुई झड़प

बताया कि मृतक अपने रिश्तेदार डांग गांव निवासी खिलपत सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था। उसके बाद वह डांग गांव निवासी मनवीर के साथ किसी काम के लिए ज्वारना जा रहे थे। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिनेश कोहली ने बताया कि वाहन दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल की गई। लेकिन काफी देर बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने घायल को निजी वाहन से चंबा अस्पताल भेजा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999