Army Agniveer Bharti 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन जारी ,इन नियमों में हुआ है बड़ा बदलाव

Ad
खबर शेयर करें -

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वोमेन पुलिस के पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग, जेसीओ रिलिजियस टीचर के पदों पर भी भर्ती निकाली गई है।
दिल्ली। Army Agniveer Bharti 2025:
भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती (Army Agniveer Rally Recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता की डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।
अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता एवं उम्र
अग्निवीर (General Duty GD, Technical, Assistant, Store Keeper, Tradesman (Men) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 8वीं/ 10वीं/ संबंधित विषयों में 12वीं/ आईटीआई किया हो। रिलिजियस टीचर्स पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। JCO Catering पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का 10+2 उत्तीर्ण होने के साथ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी/ सर्टिफिकेट इन कुकरी/ डिप्लोमा किया हो। इन सबके अतिरिक्त हवलदार एजुकेशन एवं सर्वेयर पदों पर फॉर्म भरने के लिए संबंधित क्षेत्र में बैचलर/ मास्टर डिग्री प्राप्त की हो।
आर्मी अग्निवीर भर्ती में आवेदन के समय Agniveer GD/ Technical/ Assistant/ Tradesman पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा न हो। सोल्जर टेक्निकल पदों पर फॉर्म भरने के लिए आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच, Sepoy Pharma के लिए उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच, रिलिजियस टीचर पदों के लिए आयु 25 से 34 वर्ष के बीच, JCO Catering के लिए 21 से 27 वर्ष के बीच और हवलदार पदों के लिए 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष का यह चेहरे लड़ेंगे चुनाव

भर्ती में जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए न्यूनतम लंबाई 169 सेमी और सीने की चौड़ाई 77 सेमी (फुलाव के साथ 82 सेमी) होनी चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को लंबाई एवं सीने की माप में छूट दी गई है।

आर्मी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म भर जा सकता है।
लिखित परीक्षा जून में संभावित है। सही शेड्यूल बाद में जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर बाद में जारी कर दिया जाएगा

यह भी पढ़ें -  इस जिले में एसएसपी ने किए कोतवाली/थाना प्रभारियों के तबादले

दो नियमों में हुआ बदलाव
सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन इस बार दो अहम बदलाव किए गए हैं। योग्यता वाले दो पद पर अभ्यर्थी एक बार में आवेदन कर सकेंगे। वहीं, दौड़ पूरी करने का वक्त 30 सेकंड बढ़ गया है। पहले दौड़ का समय पांच मिनट 45 सेकंड था। अब यह 6.15 मिनट का समय मिलेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999